

भारतीय सैन्य अकादमी में ट्रेनिंग लेने वाले 490 जांबाज कैडेट आज पास आउट हो गए। पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करते ही 423 जांबाज अफसर भारतीय सेना का मुख्य अंग बन गए।
देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में ट्रेनिंग लेने वाले 67 विदेशियों सहित 490 जांबाज कैडेट आज पास आउट हो गए। पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करते ही 423 जांबाज अफसर भारतीय सेना का मुख्य अंग बन गए। इस दौरान ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को सम्मानित भी किया गया।
देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बतौर रिव्यूइंग अफसर पासिंग आउट परेड की सलामी ली। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को सम्मानित भी किया।
देहरादून की सैन्य अकादमी में इस बार कुल 490 कैडेटस पास आउट हुए। इनमें से 10 देशों के 67 कैडेट्स भी शामिल हैं।
जानिए किस राज्य से कितने अधिकारी बने
वहीं मित्र देशों के 67 कैडेट्स में से 48 अफगानिस्तान के हैं। इसके बाद फिजी और तजाकिस्तान के 3-3 कैडेट्स भी शामिल हैं।