परतावल में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग किया सील, हड़कंप

महराजगंज जनपद में परतावल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद क्लीनिक को सील किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2024, 8:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहे पर कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को सील कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि महादेवा चौराहे पर संचालित एक क्लीनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है।

विभागीय टीम जब वहां पहुंची तो न तो मृतक महिला मिली और न ही डॉक्टर। लेकिन क्लीनिक को सील कर विभागीय जांच की जा रही है।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला के घर वालों से संपर्क किया गया तो वे किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिए।