आगरा में अवैध प्रतिबंधित विस्फोटक बरामद, तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कथित खनन माफिया के घर से 242 किलो प्रतिबंधित विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कथित खनन माफिया के घर से 242 किलो प्रतिबंधित विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इन विस्फोटक पदार्थों का इस्तेमाल खनन के लिए पहाडिय़ां तोडऩे में करते थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में सेना की भर्ती में भी सेंधमारी, दो दलाल समेत तीन गिरफ्तार, तीन सैनिकों की भी तलाश
सहायक पुलिस आयुक्त् (खेरागढ़) पीयूष कान्त राय ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव मीर्जपुरा निवासी बंटू, प्रेम सिंह तथा कृष्ण सिंह अवैध खनन का काम करते हैं।
राय ने कहा कि मुखबिर ने बताया कि बंटू ने अपने घर में विस्फोटक पदार्थ छिपा रखा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने तत्काल दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने ट्रकों के चेसिस व इंजन नंबर बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का किया भंडोफोड़, जानिये कैसे करते थे काले कारनामे