आईआईटी की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हैदराबाद की परास्नातक की 21 वर्षीय छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हैदराबाद की परास्नातक की 21 वर्षीय छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह एक महीने में आईआईटी-हैदराबाद के किसी छात्र की आत्महत्या की दूसरी घटना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि ओडिशा की रहने वाली छात्रा ने 26 जुलाई को एमटेक पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था और सोमवार रात को उसकी कुछ सहपाठियों ने उसे छात्रावास के कमरे में पंखे पर फंदे से लटका देखा।
यह भी पढ़ें |
Sextortion: तेलंगाना चुनाव में खड़ा उम्मीदवार बना 'सेक्सटॉर्शन' का शिकार, फांसी लगाकर की आत्महत्या
संगारेड्डी ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब छात्रा सोमवार को दोपहर तथा रात के भोजन के लिए नहीं आयी तो उसके साथ पढ़ने वाली लड़कियां उसके कमरे में गयीं तथा उसे फंदे से लटके देखा।
आईआईटी प्राधिकारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और एक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि छात्रा ने कथित सुसाइड नोट में ‘‘परिवार में कुछ वित्तीय समस्या’’ का जिक्र किया है और इससे परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है।
यह भी पढ़ें |
सनसनीखेज वारदात: पुलिसकर्मी ने पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या करने के बाद की आत्महत्या
जुलाई में विशाखापत्तनम में आईआईटी-हैदराबाद के द्वितीय वर्ष के बीटेक छात्र ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।\