आईआईएम कलकत्ता के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए औसतन 1.65 लाख रुपये का वजीफा मिला

डीएन ब्यूरो

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता के एमबीए पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्रों को ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए हर महीने औसतन 1.65 लाख रुपये का वजीफा मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईआईएम कलकत्ता के छात्रों को इंटर्नशिप
आईआईएम कलकत्ता के छात्रों को इंटर्नशिप


कोलकाता:  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता के एमबीए पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्रों को ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए हर महीने औसतन 1.65 लाख रुपये का वजीफा मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक संस्थान ने बुधवार को एक बयान में कहा कि छात्रों को हर महीने औसतन 1.65 लाख रुपये का वजीफा मिला और औसत वजीफा प्रति महीने 1.7 लाख रुपये तक दिया गया जो कि चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के बावजूद संस्थान का रिकॉर्ड वजीफा है।

सबसे अधिक घरेलू वजीफा प्रति महीने 3.75 लाख रुपये दर्ज किया गया और बैच के शीर्ष 25 प्रतिशत छात्रों को प्रति महीने 2.31 लाख रुपये का औसत वजीफा मिला।

बयान में कहा गया है कि आईआईएम कलकत्ता ने ‘‘किसी को भी पीछे न छोड़ने’’ की अपनी संस्कृति को बरकरार रखा और प्लेसमेंट प्रक्रिया का चयन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए प्लेसमेंट सुनिश्चित की।

 










संबंधित समाचार