इग्नू ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सोमवार को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य कार्यक्रमों में नामांकन के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय


नयी दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सोमवार को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य कार्यक्रमों में नामांकन के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की। विश्वविद्यालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इग्नू में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने  बताया, ''जुलाई 2023 के सभी कार्यक्रमों के लिए नए सिरे से प्रवेश की प्रक्रिया आज से शुरू हुई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना संसद द्वारा पारित अधिनियम के तहत 1985 में हुई। यह विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और स्नातक की डिग्री प्रदान करता है। सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का अनुपालन करते हैं।










संबंधित समाचार