IGI Airport: कोकीन से भरे 34 कैप्सूल खाने वाली विदेशी महिला एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, 7 करोड़ की ड्रग्स बरामद

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंगोला की एक महिला को कस्टम्स अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 July 2024, 8:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंगोला की एक महिला को कस्टम्स अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। उस महिला ने 7 करोड़ रुपये की कोकीन से भरे 34 कैप्सूल खाए थे। इस बात की जानकारी गुरुवार को कस्टम विभाग की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। 

कस्टम अधिकारियों ने यहां जारी बयान के जरिए बताया कि दोहा से 2 जुलाई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आरोपी महिला को रोका गया था। उसकी व्यक्तिगत तलाशी के दौरान आठ अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार पूछताछ के दौरान विदेशी महिला यात्री ने अधिकारियों को बताया था कि उसने नशीले पदार्थ या साइकोट्रोपिक पदार्थ युक्त कैप्सूल खाए हैं। इसके बाद उस महिला यात्री को मेडिकल प्रोसेस के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। वहां सफदरजंग अस्पताल में रहने के दौरान ही उस महिला ने 34 कैप्सूल खाए।

कस्टम के बयान में कहा गया है कि इन सभी कैप्सूलों (हवाई अड्डे पर बरामद किए गए कैप्सूलों सहित) से लगभग 515 ग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 7.04 करोड़ रुपये है। आरोपी महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और कोकीन जब्त कर ली गई।

Published : 
  • 12 July 2024, 8:51 PM IST

Advertisement
Advertisement