मथुरा का देवसेरस बना साइबर ठगी का गढ़: दो दशक में ऐसे बदले हालात, पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी रेड
मथुरा के गोवर्धन का देवसेरस गांव साइबर ठगी का नया ‘मिनी जामताड़ा’ बन चुका है, जहां 70% आबादी ठगी में संलिप्त मानी जाती है। पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 आरोपियों को हिरासत में लिया, जबकि 120 ठग फरार हो गए। दो दशक से सक्रिय टटलू गिरोह अब डिजिटल साइबर फ्रॉड में बदल चुका है।