सस्ता Internet चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है
उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा जियोफाइबर बृहस्पतिवार को शुरू कर दी। कंपनी ने 699 रुपये मासिक किराये पर न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड देने की पेशकश की है।
नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियोफाइबर’ बृहस्पतिवार को शुरू कर दी। कंपनी ने 699 रुपये मासिक किराये पर न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड देने की पेशकश की है। जियोफाइबर पर एक जीबीपीएस की इंटरनेट स्पीड वाला प्लान 8,499 रुपये प्रति माह में उपलब्ध होगा।
There's a plan for every home. https://t.co/47uJQpr2hw #JioFiber #JioGigaFiber #Plans #JioFiberPlans #JioDigitalLife #3YearsOfJio #PrepaidPlans #JioForeverAnnualPlan #JioFiberWelcomePlan 1/3 pic.twitter.com/2Un5K6Zj6H
यह भी पढ़ें | आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने बेटी को जन्म दिया
— Reliance Jio (@reliancejio) September 5, 2019
कंपनी ने बयान में कहा कि ब्रॉडबैंड सेवा के तहत देशभर में उसके ग्राहकों को असीमित इंटरनेट, मुफ्त वायस कॉल के साथ टीवी वीडियो कॉलिंग एवं कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ी, आंकड़े जान हैरान रह जायेंगे आप
Welcome to the Future. JioFiber is here! #WithLoveFromJio #JioFiber #JioDigitalLife #3YearsOfJio pic.twitter.com/jjeKNQPei5
— Reliance Jio (@reliancejio) September 5, 2019
कंपनी ने कहा कि जो लोग वार्षिक उपयोक्ता सदस्यता लेंगे उन्हें मुफ्त सेटटॉप बॉक्स दिया जाएगा। जियोफाइबर के ‘गोल्ड’ और उसके ऊपर के प्लान के साथ एक टीवी भी दिया जाएगा। ये प्लान 1,299 रुपये मासिक से शुरू होंगे। (वार्ता)