आप भी हैं 12वीं पास और अच्छी नौकरी की कर रहें है तलाश, तो यहां करें अप्लाई
युवाओं के लिए नौकरी के सुनहरे मौके, चार बड़ी संस्थानों ने कई पदों में वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए 12वीं पास लोग भी अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी से जुड़ी सारी जानकारियों के लिए पढ़ें डाइनामाइट की ये खास खबर..
नई दिल्ली: जो लोग रेलवे या असिस्टेंट इंजीनियर का काम करना चाहते हैं, उनके लिए है ये खास खबर। डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको मिलेगी नौकरी से संबंधित सारी जानकारियां। आइए नजर डालते हैं IRCTC, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, GSSSB और GLPC में वैकेंसी से जुड़ी सारी जानकारियां।
IRCTC
पद: सुपरवाइजर
पदों की संख्या: 85
इंटरव्यू तिथि: 14, 16, 19, 21 और 24 अगस्त
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष
वेबसाइट: irctc.co.in
यह भी पढ़ें |
Jobs in Bihar: बिहार पुलिस में 29 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए बहाली जल्द शुरू
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद (BSPCB)
पद: DEO, एमटीएस व अन्य पद
पदों की संख्या: 28
अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2019
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान 12वीं/ ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाइट: bspcb.bih.nic.in
यह भी पढ़ें: 12वीं पास लोगों के लिए बंपर वैकेंसी, देखें आवेदन की जानकारी
GSSSB
पद: असिस्टेंट इंजीनियर व अन्य पद
पदों की संख्या: 408
अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2019
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाइट: gsssb.gujrat.gov.in
यह भी पढ़ें |
JOBS: कई सरकारी पदों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, सेलरी 80 हजार
GLPC
पद: कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य पद
पदों की संख्या: 243
अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2019
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से आईटीआई/ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाइट: gipc.co.in