Automobile Tips: अगर कार की टायरों में आ रही है ये दिक्कतें तो हो जाए सावधान, ना करें नजरअंदाज

कार की बाकी पार्ट्स की तरह ही कार के टायर भी बेहद जरूरी होते हैं, जरा सी लापरवाही आपको एक्सीडेंट का शिकार बना सकती है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2021, 4:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कई बार हम कार की बाकी चीजों का ध्यान रखने के चक्कर में टायर पर ज्याद ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसके कारण एक्सीडेंट होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं। कई बार लोग कार के टायर्स में नजर आने वाली छोटी दिक्कतों को नजरअंदाज करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। जानिए कुछ जरूरी बातें।

आपने कई बार अपनी कार की टायरों पर दरारें देखी होंगी। ये दरारें आपके टायर के पुराने होने के कारण पड़ती हैं। टायरों पर अगर आपको दरारें दिखे तो उसे तुरंत बदल लें।

टायरों में दरार

लंबे समय से टायरों को ना बदलने के कारण या ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण कार की टायर की ग्रीप घिस जाती है। इसकी वजह से टायर्स काफी फिसलने लगते हैं और ब्रेक लगाने के बाद भी कार को रोकने में परेशानी आती है। इससे एक्सीडेंट होने का खतरा काफी ज्यादा होता है।

समय पर बदल लें अपने कार के टायर

कार के टायर के सरफेस पर बबल्स निकल आते हैं, जिससे टायर फटने का खतरा रहता है। बीच रास्ते में अगर टायर फट जाए तो कार का संतुलन बिगड़ सकता है। इसलिए किसी बड़े हादसे से बचने के लिए जरूरी है कि आप पहले ही अपने कार की टायर को बदल लें।

Published :