IED in Delhi: दिल्ली के गाजीपुर में मिले IED को गड्ढे में किया गया ब्लास्ट, जाने पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के गाजीपुर फूल मार्केट में आज सुबह एक बैग के अंदर IED मिला। जिसे निष्क्रिय करने के लिए NSG टीम ऑपरेशन चलाया, अब IED को गड्ढे में ब्लास्ट किया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटना स्थल गाजीपुर में  दिल्ली पुलिस
घटना स्थल गाजीपुर में दिल्ली पुलिस


नई दिल्ली: दिल्ली के गाजीपुर फूल मार्केट में आज सुबह एक संदिग्ध बैग मिला, जिसके अंदर से IED मिला। बैग के अंदर IED को निष्क्रिय करने के लिए मौके पर NSG की टीम पहुंची। IED को डिसपोजल करने के लिए NSG की टीम ने घंटों ऑपरेशन चलाया और अब बैग के IED को गड्ढे में  ब्लास्ट किया गया। 

बता दें कि मौके पर पहुंचने के बाद  NSG टीम ने दिल्ली पुलिस को IED के बारे में हिंट दिया। जिसके JCB से एक बड़ा गढ्डा खोदा गया जिसमें IED को निष्क्रिय करने ऑपरेशन चला रही थी। अब उसी गढ्डे में NSG ने इस IED को ब्लास्ट किया है।  

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनके पास सुबह 10:20 बजे एक PCR कॉल आया। जिससे गाजीपुर फूल मार्केट में एक संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर तुरंत इलाके की पुलिस और स्पेसल सेल की टीम मौके पर पहुंच गए। वहीं NSG टीम भी मौके पर पहुंची और IED को निष्क्रिय करने का ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया। फिलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस SOP को फॉलो किया जा रहा है, ताकि PCR कॉल का पता लगाया जा सके। 










संबंधित समाचार