ICC World Cup: केन विलियमसन ने भारत में विश्व कप में खेलने को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

केन विलियमसन ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 में उनके खेलने की संभावनायें काफी कम हैं क्योंकि न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज सर्जरी से अब भी उबरने की प्रक्रिया में चल रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केन विलियमसन
केन विलियमसन


क्राइस्टचर्च: केन विलियमसन ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 में उनके खेलने की संभावनायें काफी कम हैं क्योंकि न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज सर्जरी से अब भी उबरने की प्रक्रिया में चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विलियमसन के घुटने के ‘एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट’ (एसीएल) की इस साल अप्रैल में सर्जरी हुई थी। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरुआती मैच में गुजरात टाइटन्स की ओर से अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए यह चोट लगी थी।

विलियमसन ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘विश्व कप में खेलना हमेशा ही विशेष होता है। इसे (चोट को) ठीक होने में कितना समय लगेगा या मैं किस दिन वापसी करूंगा, यह इस समय बस अटकलबाजी ही है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से संभावना काफी कम है लेकिन फिर यह लक्ष्य काफी मुश्किल है। पर विश्व कप जैसा टूर्नामेंट हमेशा आपको प्रेरित करता है। ’’

यह 33 साल का बल्लेबाज इंग्लैंड में न्यूजीलैंड टीम से जुड़ जायेगा। न्यूजीलैंड की टीम अगस्त और सितंबर के बीच होने वाले इस दौरे पर चार टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेगी।

विलियमसन इंग्लैंड में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अपना ‘रिहैबिलिटेशन’ जारी रखेंगे।

वह सितंबर के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की श्रृंखला के दौरान संभावित वापसी का समय बताने का भी अंदाजा नहीं लगा सकते।

उन्होंने कहा, ‘‘यह पेचीदा है। इस समय यह ठीक होने की बात है। आप ‘मूवमेंट’ और आत्मविश्वास के बारे में बता सकते हो। लेकिन आप वापसी के सही समय के बारे में आकलन नहीं कर सकते। कि ऐसा बांग्लादेश श्रृंखला में होगा या फिर इससे पहले। ’’










संबंधित समाचार