ICC World Cup Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार का कौन जिम्मेदार? सुनिये फैंस की ये बेबाक बातें

क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत को मिली हार से क्रिकेट प्रेमी काफी मायूस हैं। डाइनामाइट न्यूज़ ने इस बारे में क्रिकेट फैंस से जब बातें की तो कई तथ्य सामने आये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2023, 7:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को आस्ट्रेलिया के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा। मुकाबला खत्म हो चुका है लेकिन इस पर चर्चाएं जोर-शोर से जारी है। भारत की हार को लेकर कहां दर्शकों का गुस्सा फूटा तो कहीं उन्होंने टीम इंडिया को पूरा प्यार और सम्मान दिया। 

 डाइनामाइट न्यूज़ की टीम क्रिकेट प्रशंसकों की राय जानने के लिये देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पहुंची, जहां फैंस और युवाओं हमेशा जमावड़ा रहता है।

युवाओं ने कहा भारत की हार के लिये किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। यह पूरा टीम वर्क होता है। उन्होंने साफ किया कि टीम इंडिया के प्रति उनका प्रेम और सम्मान पहले ही जैसा है। उन्हें टीम इंडिया पर गर्व है। 

उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने पूरी श्रंखला में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, जिसने फाइनल के गम को भुलाने में मदद की। कई दर्शकों का कहना है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इसलिये इसमें हार जीत चलती रहती है।

No related posts found.