ICC Women's World Cup 2022: स्मृति मंधाना-हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप में मचाया तहलका, WI के खिलाफ लगया शतक

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने अपनी शानदार बेटिंग से वर्ल्ड कप में धमाल मचा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मेच में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने सेंचुरी लगाई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना-हरमनप्रीत ने मचाया तहलका
वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना-हरमनप्रीत ने मचाया तहलका


नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने अपनी शानदार बेटिंग से वर्ल्ड कप में धमाल मचा दिया है। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में चल रहे ICC वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी शानदार मैच खेला। स्मृति और हरमनप्रीत दोनों ने इस मैच में सेंचुरी लगाई और भारत के स्कोर को 317/8  तक पहुचाया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति ने 123 रन बनाए जबकि फार्म में चल रही हरमनप्रीत ने 109 रन बनाए। वुमन्स वर्ल्ड कप में इंडियन ब्लू प्लेयर्स ने 317 का हाइस्ट स्कोर बनाया है। वहीं वेस्टइंडीज के लिए अनीसा मोहम्मद ने दो विकेट लिए जबकि शकीरा सेल्मन, शमिलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन और आलिया एलेने ने एक-एक विकेट लिया।

सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए भारत को हैमिल्टन में तेज शुरुआत करने में मदद की। रवाना होने से पहले भाटिया ने सिर्फ 21 गेंदों में 31 रन बनाए। 7वें ओवर में शकीरा सेल्मन ने यह सफलता हासिल की।

हालांकि कप्तान मिताली राज जल्द ही आउट हो गई। जिसके बाद वुमन इन ब्लू परेशानी में दिखने लगा, फिर स्मृति मंधाना ने सावधानी बरती और बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। कमाल की साझेदारी में भारत 25 ओवर में 125/3 पर पहुंच गया। वहीं 33वें ओवर में दोनों के बीच रनों का शतक पूरा हो गया।










संबंधित समाचार