ICC Test Ranking: आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को बड़ा नुकसान, ये खिलाड़ी पहुंचे टॉप पर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रेकिंग जारी की है। इस रेंकिंग में विराट कोहली को बड़ा झटका मिला है। देखिए पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2021, 5:10 PM IST

नई दिल्लीः मार्नस लाबुशेन और बाबर आज़म ने टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय की बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। लाबुशेन ने एशेज़ में जहां अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है तो बाबर ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेली गई घरेलू टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ के तीसरे और आख़िरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

अगस्त 2019 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ के कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर आए लाबुशेन ने तब से लगातार टेस्ट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। 20 टेस्ट मैचों में उनकी औसत इस समय 62.14 है, मौजूदा एशेज़ सीरीज़ में भी लाबुशेन ज़बरदस्त रंग में हैं। उन्होंने अब तक 74, 0*, 103 और 51 रन की पारी खेली है, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त बना रखी है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और भारतीय कप्तान विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है। विराट कोहली भी एक पायदान नीचे खिसक गए और 7वें नबंर पर हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों इन्हीं तीन खिलाड़ियों के बीच फेरबदल हुआ है। बाकी सब कुछ अपने स्थान पर हैं। रोहित शर्मा 5वें नंबर पर बरकरार हैं।

Published : 
  • 22 December 2021, 5:10 PM IST