

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए आईएएस नवदीप रिनवा के नाम पर मंजूरी दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए आईएएस नवदीप रिनवा (यूपी:99) के नाम पर मंजूरी दे दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए कुल तीन उम्मीदवारों का नाम पैनल में गया था लेकिन आखिरकार सीनियर आईएएस अफसर नवदीप रिनवा के नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी की बड़ी खबर: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए आईएएस नवदीप रिनवा (UP:99) के नाम को दी मंजूरी। तीन उम्मीदवारों के पैनल से रिनवा का नाम किया गया फाइनल। नवदीप वर्तमान में मंडलायुक्त, अलीगढ़ के पद पर हैं तैनात।… pic.twitter.com/KH4qFG7uP2
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 24, 2023
नवदीप वर्तमान में मंडलायुक्त अलीगढ़ के पद पर तैनात हैं।
इससे पहले वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रह चुके है। दो साल पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उत्तर प्रदेश लौटने पर उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक पद का जिम्मा सौंपा गया।
अलीगढ़ मंडलायुक्त से पहले वे अयोध्या के मंडलायुक्त पद पर भी रह चुके हैं।
No related posts found.