यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह बने आईएएस दीपक कुमार, जानिये उनके बारे में

आईएएस दीपक कुमार को उत्तर प्रदेश का नया अपर मुख्य सचिव गृह बनाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2024, 6:20 PM IST
google-preferred

लखनऊ: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आईएएस दीपक कुमार को उत्तर प्रदेश का नया अपर मुख्य सचिव गृह नियुक्त किया गया है। चुनाव आयोग ने भी दीपक कुमार की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार सोमवार को चुनाव आयोग के आदेश के बाद हटाये गये IAS संजय प्रसाद की जगह ये जिम्मेदारी संभालेंगे।

दीपक कुमार फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार में एसीएस, बेसिक शिक्षा विभाग, एआरसी, माध्यमिक शिक्षा विभाग, वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त संस्थागत वित्त, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना विभाग संभाल रहे हैं।

इससे पहले वे जालौन, गौतमबुद्धनगर, फिरोजाबाद, पौडी गढ़वाल के मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर भी रह चुके हैं।