क्लीन चिट मिलने के बाद शमी ने मैदान पर वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

डीएन संवाददाता

मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी होने के बाद शमी ने मीडिया से बात कीऔर मैदान पर वापसी को लेकर कई बड़े खुलासे किये। पढ़िए पूरी खबर..

शमी (फाइल फोटो)
शमी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया है। इस पर शमी काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहें है।  मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए शमी ने कहा,'‘मुझ पर खुद को निर्दोष साबित करने का बहुत ज्यादा दबाव था, लेकिन बीसीसीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद से मैं राहत महसूस कर रहा हूं। मैं अपने देश के प्रति अपनी वफादारी और प्रतिबद्धता पर सवाल किए जाने से दुखी था, लेकिन मुझे बीसीसीआई की जाँच पर पूरा भरोसा था। मैं एक बार फिर से वापसी करने को लेकर उत्साहित हूँ।  

उन्होंने कहा कि, 'मेरे लिए पिछले 10-15 दिन काफी मुश्किल रहे, इस दौरान मैच फिक्सिंग के आरोप की वजह से मुझ पर काफी दबाव आ गया था। मैं अपने गुस्से को क्रिकेट के मैदान में सकारात्मक रूप में निकालूंगा।'

मैदान में वापसी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'इस फैसले के बाद मुझे मैदान में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। मैं आने वाले दिनों में अपनी गेंदबाजी से अपने आलोचकों को जवाब दूंगा। मेरे लिए ये बड़ी जीत है।  उन्होंने उम्मीद जताई कि वो आने वाले समय में अपने ऊपर लगे आरोपों को भी गलत साबित कर देंगे। 
 










संबंधित समाचार