Hyderabad: केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने हैदराबाद में खुद को आग लगाने वाले होम गार्ड से मुलाकात की

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार होम गार्ड की कामकाजी परिस्थितियों में सुधार के संबंध में किए गए वादों और आश्वासनों को पूरा करने में विफल रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 September 2023, 6:16 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार होम गार्ड की कामकाजी परिस्थितियों में सुधार के संबंध में किए गए वादों और आश्वासनों को पूरा करने में विफल रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास करने के बाद इलाज करा रहे होम गार्ड रविंदर से मुलाकात के बाद रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि घटना की गहन जांच की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘आत्महत्या का प्रयास बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम होम गार्ड कर्मियों का शोषण देख रहे हैं। राज्य सरकार होम गार्ड को उनके अधिकार न देकर उनका अपमान कर रही है।’’

यातायात में तैनात होम गार्ड रविंदर मंगलवार को यहां गोशामहल में होम गार्ड कमांडेंट के कार्यालय में गये थे और उन्होंने खुद को आग लगा ली। कुछ राहगीरों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने रविंदर को अस्पताल में भर्ती कराया।

रविंदर की पत्नी ने बुधवार को दावा किया था कि उनके पति ने मंगलवार को फोन पर बताया था कि जब वह कमांडेंट कार्यालय गए तो दो वरिष्ठ पुलिसकर्मियों - सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और कमांडेंट कार्यालय में कार्यरत एक कांस्टेबल ने उनके साथ ‘‘बुरा व्यवहार’’ किया था।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री (के.चंद्रशेखर राव) द्वारा किए गए कई वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि होम गार्ड कर्मियों के साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों के समान व्यवहार किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’

उन्होंने कहा कि जब वह तेलंगाना विधानसभा में विधायक थे तो वह होम गार्ड के अधिकारों की रक्षा करने में सबसे आगे थे।

रेड्डी ने कहा कि होम गार्ड कर्मियों के लिए अवकाश प्रणाली लागू करने की जरूरत है और उन्हें वर्दी भत्ते के अलावा विशेष कर्तव्यों के दौरान अतिरिक्त भत्ते का भुगतान किया जाना चाहिए।

उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि होम गार्ड अपने वेतन में कथित देरी के बारे में पूछताछ करने के लिए कार्यालय गया था, पुलिस ने ऐसी किसी बात से इनकार करते हुए कहा कि इस घटना का वेतन से कोई संबंध नहीं है।

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेड्डी ने दावा किया कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद होम गार्ड कर्मियों को नौकरी की सुरक्षा दी जाएगी और उन्हें पुलिस कांस्टेबल के समान सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Published : 
  • 7 September 2023, 6:16 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement