NIA Raids: एनआईए ने पीएफआई के नेताओं व समर्थकों के ठिकानों पर की छापेमारी, पढ़िये ये अपडेट

तेलंगाना के निजामाबाद, जगतियाल, निर्मल और भैंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं और समर्थकों के घरों, दुकानों और कार्यालयों पर छापेमारी की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 September 2022, 5:11 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को आतंकवाद से जुड़े होने के संदेह के आधार पर तेलंगाना के निजामाबाद, जगतियाल, निर्मल और भैंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं और समर्थकों के घरों, दुकानों और कार्यालयों पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के दो सिपाही प्रेमी युगलों के अश्लील वीडियो बनाकर वसूल रहे थे रंगदारी, गिरोह समेत पहुंचे जेल, जानिये पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक एनआईए के अधिकारियों ने चार गुटों में बंटकर निजामाबाद में 20 जगहों पर छापेमारी की। निजामाबाद की सूचना के आधार पर एनआईए के अधिकारियों ने भैंसा पर भी छापेमारी की।एनआईए अधिकारियों ने निजामाबाद जिले के एडापल्ली मंडल में शेख मुकिद के घर पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में वांछित ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, पढ़िये पूरी क्राइम कुंडली

तलाशी के दौरान एनआईए ने कथित तौर पर बैंक खातों, लेनदेन का विवरण एकत्र किया और शेख मुकीद का पासपोर्ट जब्त कर लिया।जगतियाल में एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर टी आर नगर में मेडिकल की दुकानों के अलावा चार घरों में छापेमारी की।

अधिकारियों ने टावर सर्किल इलाके में भी तलाशी ली। तलाशी के दौरान एनआईए ने कथित तौर पर दोनों क्षेत्रों में डेयरी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। (वार्ता)

Published : 
  • 18 September 2022, 5:11 PM IST

Related News

No related posts found.