Lakhimpur: यूपी पुलिस के दो सिपाही प्रेमी युगलों के अश्लील वीडियो बनाकर वसूल रहे थे रंगदारी, गिरोह समेत पहुंचे जेल, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में यूपी पुलिस के दो सिपाहियों की हैरान करने वाली काली करतूत सामने आई है। दो सिपाही समेत चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 September 2022, 6:35 PM IST
google-preferred

लखीमपुर:  यूपी पुलिस के दो सिपाही वर्दी की आड़ में जिस गोरखधंधे में लिप्त पाये गये, वह बेहद सनसनीखेज है। दो सिपाही गिरोह के सदस्यों के साथा प्रेमी युगलों के अश्लील वीडियो बनाते थे और वीडियो की आड़ में रंगदारी वसूल रहे थे। काले कारनामे करने वाले इन दो सिपाहियों समेत चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

यह हैरान करने वाला मामला सिंगाही थाना क्षेत्र का है। प्रेमी युगलों के अश्लील वीडियो बनाने और रंगदारी वसूलने के मामले में गिरफ्तार सिपाहियों समेत गिरोह के सदस्यों के पास से प्रेमी युगलों की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो और फोटो मिली थी। बरामद मोबाइल में एक वीडियो ऐसा था, जिसमें आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी युगल को डरा-धमका कर रंगदारी मांगी जा रही थी।

यह भी पढ़ें: फर्जी कॉल सेंटर का किया भण्डाफोड़, जीवन बीमा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, सरगना समेत चार गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक लगभग 6 माह पहले एक युवक ने मोबाइल लूट की सूचना थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले की छानबीन में ये बात सामने आई थी कि वहां एक गिरोह सक्रिय है, जो मोबाइल की लूट व चोरी करता है। इस पर क्राइम ब्रांच ने मामले की पड़ताल शुरू की। क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 10-12 दिन पहले इस गैंग के मुखिया रहीस समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: अमरोहा में दलित महिला व बेटी की निर्मम हत्या, जानिये पूरा मामला

इनके पास से बरामद मोबाइल में कई लड़कियों और महिलाओं समेत प्रेमी युगलों की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो और फोटो मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इस सनसनीखेज मामले की जड़ें तलाशनी शुरू की। 

मामले की गहनता से छानबीन करने पर क्राइम ब्रांच को कुछ ऐसे तथ्य मिले, जिनसे ये बात सामने आई कि सिंगाही थाने के सिपाही नीरज और अवनीश गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर प्रेमी युगलों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। गैंग पिछले एक-डेढ़ साल से क्षेत्र में यह संगीन अपराध कर रहा था। सिपाही समेत सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Published : 
  • 18 September 2022, 6:35 PM IST

Related News

No related posts found.