प्रेमिका के चक्कर में पड़ा परदेश गया पति, पत्नी को दे डाली ये धमकी, जानिये पुरंदरपुर का पूरा मामला

महराजगंज जनपद से बाहर कमाने गया पति प्रेमिका के चक्कर में पड़कर अब अपनी पत्नी को घर छोड़ने की धमकी दे रहा है। पत्नी ने इसकी शिकायत थाना पर की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2024, 3:12 PM IST
google-preferred

पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। साथ जीने-मरने की कसमे खाने वाले पति ने बीच रास्ते में पत्नी का हाथ छोड़कर किसी और का हाथ थाम लिया। जीविकोपार्जन के लिए परदेस गए पति के नैन दूसरे महिला से चार हो गए।

जानकारी के मुताबिक अब पति ने पत्नी से अपना पिंड छुड़ाने के लिए एक रात में फोन पर पत्नी को घर से बाहर निकलने की धमकी तक दे डाली। बस फिर क्या था। पत्नी ने मायके वालों को सूचना देकर थाने पर इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर पति की तलाश शुरू कर दी है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पति अनिल पर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया कि उसका पति जो बाहर पूना (महाराष्ट्र) रहकर काम करता है। उसका संबंध वही दूसरी महिला से है। दिनांक 3 नवंबर की रात में फोनकर पति ने गाली गुप्ता देते हुए घर से निकल जाने की धमकी दिया।

शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज
मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने पुरंदरपुर में तहरीर देकर  न्याय की गुहार लगाई हैं। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने मु0अ0सं0 0290/24 बीएनएस 23 धारा 352,351(2) दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है।

बोले एसओ 
मामले में SO पुरुषोत्तम राव ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।