नागपुर में पति ने पत्नी की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 38 वर्षीय व्यक्ति ने इस शक में अपनी पत्नी की कथित रूप से गला रेत कर हत्या कर दी कि उसका किसी और के साथ प्रेम प्रसंग है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2023, 7:06 PM IST
google-preferred

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 38 वर्षीय व्यक्ति ने इस शक में अपनी पत्नी की कथित रूप से गला रेत कर हत्या कर दी कि उसका किसी और के साथ प्रेम प्रसंग है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ललित रामदास दहत (38) को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आरोप है कि उसने रविवार सुबह वाडी थाना क्षेत्र के आम्बेडकर नगर इलाके में अपने घर पर अपनी पत्नी प्रणाली की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रणाली अपने मायके से सुबह साढ़े आठे बजे ही लौटी थी और फिर दंपति में विवाद हो गया। अधिकारी के मुताबिक, गुस्से में आकर आरोपी ने धारदार हत्या से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया और उसका गला रेत दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद दहत घर से चला गया और उसने अपने एक रिश्तेदार और पुलिस में अपने एक मित्र से संपर्क किया और घटना के बारे में जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था और उसने छह साल पहले शादी की थी।

अधिकारी के मुताबिक, उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने से पहले उसके फोन से कॉल रिकॉर्ड का विवरण निकाल लिया था।

No related posts found.