कुशीनगर में संपत्ति के लालच में दंपति की गला काटकर हत्या

कुशीनगर में संपत्ति के लालच में एक दंपति की उनके ही सगे भाई और भांजे ने मिलकर गला काटकर हत्या कर दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 June 2017, 11:24 AM IST
google-preferred

कुशीनगर: कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ठोरी मोड़ के पास मठिया कुटी के नामित महंत व उनकी पत्नी की सगे भाई ने संपत्ति के लालच में भांजे के साथ मिलकर धारदार हथियार से  गला काटकर हत्या कर दी। घटना को सुबह में अपराधियों ने तब अंजाम दिया जब महंत व कुटी की सेविका उनकी पत्नी कुटी में ही गहरी नींद में सोए थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने यदि महंत की गुहार सुनी होती तो उनकी जान बच सकती थी। महंत का सगा भाई ही काफी दिनों से उनकी जान का प्यासा था। उसने जान से मारने की न सिर्फ धमकी दे रखी थी बल्कि जानलेवा हमले का प्रयास भी कर चुका था। दहशत में एक-एक रात गुजार रहे पति-पत्नी ने कोतवाली पुलिस को कई बार पत्र देकर जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई लेकिन पुलिस उनकी गुहार अनसुनी कर दी। पुलिस की इस अनदेखी की कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

No related posts found.