Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Fatehpur: जमीनी विवाद को लेकर पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई

यूपी के फतेहपुर में जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई की गई। जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे में कई घायल लोग घायल हो गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Fatehpur: जमीनी विवाद को लेकर पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई

फतेहपुर: जिले के असोथर (Asothar) थाना क्षेत्र के करुइया डेरा में जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे में दो लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक करुइया डेरा निवासी शिवनारायण व उसकी पत्नी रूप रानी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। संवाददाता के मुताबिक शिवनारायण के लड़के शिव पूजन को मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास मिल था, जिसका निर्माण चल रहा है।

रास्ता बंद करने का आरोप
गांव के ही विपिन, नीरज, रामू और जगदीश सहित दर्जनों लोग शिव पूजन के माकान में लगी सटरिंग हटाने लगे। कालिका डेरा निवासी नीरज सटरिंग मालिक है। उसने सटरिंग हटाने से मना किया तो मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि शिव पूजन ने सरकारी जमीन पर निर्माण करवाकर रास्ता बंद कर दिया है। 

सरकंडी चौकी इंचार्ज विनोद निगम का बयान
दोनों घायलों कों सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हरदो में भर्ती किया गया है। शिवनारायण की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया दिया गया है। वहीं सरकंडी चौकी इंचार्ज विनोद निगम ने बताया कि जमीन का विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

 

Exit mobile version