डाक्टर्स डे पर तार-तार हुई मानवता, सर्पदंश के बाद इलाज कराने पहुंची मरीज, नहीं मिले चिकित्सक

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्पदंश की शिकार महिला इलाज के लिए काफी उम्मीद लिए परिजनों के साथ पहुंची। चिकित्सक न मिलने से परिजनों का गुस्सा भड़का। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र


धानी (महराजगंज): धानी बाजार निवासी ऊषा व प्रमिला सुबह नौ बजे खेत में रोपाई कार्य कर रही थी। इसी बीच अचानक वहां सांप पहुंचा और ऊषा को काट लिया। कुछ देर बाद ऊषा को चक्कर आने लगे तो प्रमिला ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

घर वाले मौके पर पहुंचकर उषा को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डाक्टर न मिलने पर घंटों इंतजार करते परिजनों का गुस्सा लगातार भड़क रहा था। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार करीब एक घंटे से अधिक परिजन डाक्टरों का इंतजार करते दिखाई दिए। आसपास के स्थानीय नागरिकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चिकित्सक कभी भी समय से नहीं मिलते हैं। अगर मिलते ही हैं तो गंभीर केस को रेफर कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, डॉक्टर पर दर्ज हुआ केस

एक तरफ जहां सरकार गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवाओं के दावे कर रही है वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ऐसी स्थिति समझ से परे है। भगवान भरोसे सीएचसी धानी पर मरीजों का इलाज हो रहा है वहीं इसका सीधा व प्रत्यक्ष फायदा प्राइवेट हास्पिटल संचालक उठा रहे हैं।

इस संबंध में अधीक्षक पीसी चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु फोन भी रिसीव नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: टेंपो हादसे में घायल सभी लोग बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर










संबंधित समाचार