देवरिया में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला, पानी मांगने पर पीआरडी जवानों ने दिव्यांग को पीटा

डीएन ब्यूरो

देवरिया जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पानी मांग़ने पर पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) के दो जवानों द्वारा कथित तौर पर एक दिव्यांग की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जवानों की सेवा समाप्त करने की संस्तुति की गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

देवरिया में दिव्यांग को वर्दीधारियों ने पीटा
देवरिया में दिव्यांग को वर्दीधारियों ने पीटा


देवरिया: देवरिया जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पानी मांग़ने पर पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) के दो जवानों द्वारा कथित तौर पर एक दिव्यांग की पिटाई करने का मामला सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भारतीय दंड संहिता की सम्बंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा कर दोषी जवानों को बर्खास्त करने की संस्तुति की है।

पुलिस अधीक्षक ने रविवार को बताया कि मरकड़ी गांव का दिव्यांग सचिन सिंह (45) शनिवार रात पूर्वी वाइपास स्थित एक ढाबे में खाना खाकर वापस अपने घर आ रहा था ।

उन्होंने बताया कि सिंह ने आरोप लगाया है कि आदर्श चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात पीआरडी के जवान से जब उसने पानी मांगा तब उन्होंने उसे पानी नहीं दिया गया बल्कि उल्टा उसकी पिटाई कर दी गई।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर पीआरडी के जवान अभिषेक सिंह एवं राजेंद्र मणि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस संबंध में आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार