लक्ष्मीपुर ब्लाक में पीएम आवास में जमकर धांधली, पात्रों को किया जा रहा दरकिनार, प्रधान-सचिव के बीच में उलझा सावित्री के मकान बनाने का सपना, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के तमाम गांवों के पात्र लोगों को पीएम आवास के लाभ से वंचित करने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 June 2024, 12:36 PM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को छत मुहैया कराने के हसीन सपने लक्ष्मीपुर ब्लाक में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब गांवों की पड़ताल की तो तमाम चौंकाने वाले बिंदु उभरकर सामने आए।

राजमंदिर खुर्द गांव में एक घर ऐसा देखने को मिला जो आज भी पक्की छत से शासन की योजनाओं की राह देख रहा है। सावित्री पत्नी पन्ना ने संवाददाता को बताया कि साहब! हम लोगों के परिवार में आठ सदस्य हैं। छप्पर के मकान में किसी तरह जिंदगी के दिन गुजर बसर हो रहे हैं।

बरसात के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है। छत पर पन्नी डालकर रात और दिन काटने पड़ते हैं। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर दो जून की रोटी का इंतजाम हो जाए यही काफी है।

अपनी कमाई से मकान बनवाना हमारे लिए सपना ही है। प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित होने से आशा बंधी थी कि अब हमारे सुनहरे दिन शुरू होंगेे। आवेदन में सारी शर्तों को पूरा कर फार्म जमा किया तो सूची में नाम भी आ गया। जिम्मेदारों को सुविधा शुल्क न दे पाने के कारण हमारा नाम सूची से काटकर हमें अपात्र घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान से पूछते हैं तो वह कहते हैं कि सचिव से पूछिए और सचिव प्रधान से बात करने को कहते हैं। आखिर हम जाएं तो कहां जाएं।

इस संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में 52 पीएम आवास आए थे। सावित्री का नाम लिस्ट में था, न जानें सचिव ने इसे क्यों काट दिया।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।    

Published : 
  • 23 June 2024, 12:36 PM IST

Advertisement
Advertisement