Andhra Pradesh: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सिद्धेश्वर बह्रमर्षि गुरुदेव गुरूवानंद ने दिया भक्तों को आशीर्वाद, उमड़ी भीड़

डीएन ब्यूरो

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आंध्र प्रदेश के तिरुपति में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव गुरुवानंद ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



तिरूपति: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आंध्र प्रदेश के तिरुपति में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव गुरुवानंद का प्रवचन भक्तों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सिद्धगुरू का आशीर्वाद भी लिया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन माली सैनी समाज द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दूर-दूर से आये भक्तों ने शिरकत की। 

श्री सिद्धगुरू सिद्धेश्वर बह्रमर्षि गुरूदेव ने कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र और दर्शन से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें | Janmashtami: मथुरा में शुरू हो गई श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की तैयारी, हर बार अलग होगा ये पर्व

श्री सिद्धगुरू ने कहा कि जब कोई भक्त भगवान श्रीकृष्ण पर मीरा की तरह पूरा विश्वास करता है तो भगवान उनकी पूरी मदद करते हैं। अधूरा विश्वास असमंजस को जन्म देता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के प्रति पूर्ण समर्पण ही भक्तों को संपूर्णता देता है।   

श्री सिद्धगुरू ने राजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले रमेश चंद्र नामक एक कृष्ण भक्त की प्रेरक कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि आज कि आधुनिकता यदि आध्यामिकता से साथ हो तो टिकाऊ होती है और आध्यामिकता के बिना वाली आधुनिकता बिकाऊ होती है। 

यह भी पढ़ें | Viral Video: तिरुपति में कार की भीषण टक्कर से दो हिस्सों में टूटा ट्रैक्टर, देखिये वायरल वीडियो

माली सैनी समाज धर्मशाला में आयोजित इस भजन संध्या में सभी भक्त कृष्ण रंग में डूबे नजर आये। 

कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी।










संबंधित समाचार