टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान को बचाने के लिए भारत को करना पड़ेगा ये बड़ा काम

6 मैच से श्रीलंका में निदाहस सीरीज की शुरुआत होगी। श्रीलंका में ये सीरीज मेजबान देश के स्वतंत्रता के 70 वर्ष पूरे होने पर खेली जा रही है।

Updated : 27 February 2018, 7:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 6 मार्च से निदाहस सीरीज खेली जानी है। भारत इस सीरीज को जीत कर एशिया में अपनी बादशात को बरक़रार रखना चाहेगा। वही सीरीज में भारत सीरीज जीतने के साथ-साथ शीर्ष स्थान की और ज्यादा करीब होना चाहेगा। ऐसे जानते है कि इस सीरीज के निर्णयों का टी-20 रैंकिंग में क्या प्रभाव पड़ेगा।   

रैकिंग पर कुछ इस तरह का प्रभाव पड़ सकता है

 
मौजूदा समय में भारत टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। ऐसे में अगर भारत सीरीज के शुरूआती चार मैचों में जीत हासिल कर लेता है, तो उसे एक अंक मिलेगा और उसके 121 अंक हो जाएंगे। इसके अलावा अगर भारत इस सीरीज में सिर्फ 2 ही मैच जीतता है तो भारत को तीन अंकों का नुकसान होगा और भारत के 117 अंक हो जाएंगे।  

वहीं अगर भारत इस सीरीज में बांग्लादेश और श्रीलंका से सारे मैच हार गया तो भारत को 8 अंकों कानुकसान होगा और भारत 112 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुँच जाएगा।  
 

Published : 
  • 27 February 2018, 7:12 PM IST

Related News

No related posts found.