Jhansi Blaze: झांसी मेडिकल कॉलेज में कैसे भड़की आग? 10 मासूमों की मौत, आखिर मुजरिम कौन?

झांसी मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने के कारण 10 मासूम बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। सबसे बड़ा सवाल कि आखिर इन मौतों के लिये कौन जिम्मेदार है? पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 November 2024, 11:02 AM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य बच्चे गंभीर घायल हो गए। हादसे के समय NICU में कुल 54 बच्चे भर्ती थे।

आग की इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। अस्पताल में अब भी अफरातफरी का माहौल है और मेडिकल कॉलेज के बाहर इस हादसे में अपने बच्चों को हमेशा के लिये खो देने वाले माता-पिता और परिजनों की चीख-पुकार मची हुई है।

झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए इस भीषण अग्निकांड ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। सभी लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इस अग्निकांज का दोषी कौन है और अस्पताल जैसे सुरक्षित जगह में आग कैसे लगी? क्या वहां आग बुझाने के उपकरण नहीं थे?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में शुक्रवार लगी इश भीषण आग के अलग-अलग कारण सामने आ रहे हैं। अस्पताल का कहना है कि ये हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ।

आग लगते ही पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। परिजन और मरीज जान बचाने के लिए भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

आग की इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

Published : 
  • 16 November 2024, 11:02 AM IST

Related News

No related posts found.