बड़ी ख़बर: पूर्वांचल एक्सप्रेस–वे पर भीषण सड़क हादसा, मोहर्रम मनाने घर आ रहे महराजगंज के दो सगे भाईयो की दर्दनाक मौत
आधीरात को पूर्वांचल एक्सप्रेस–वे पर सड़क हादसे में जनपद के दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
![दो सगे भाइयो की मौत (फ़ाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2024/07/10/horrific-road-accident-on-purvanchal-expressway-painful-death-of-two-real-brothers-of-maharajganj-who-were-coming-home-to-celebrate-the-festival-of-moharram/668e328592fbf.jpg)
महराजगंज: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुबह भीषण सड़क हादसे में जनपद के घुघली क्षेत्र के दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: भीषण सड़क हादसे ने एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत , तीन गंभीर घायल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाने के ग्राम रामपुर बलडिहा निवासी ठगई देवान के चार लड़के हैं। उनके दो लड़के साहेब अली पुत्र ठगई देवान उम्र 30 वर्ष, नायेव अली पुत्र ठगई देवान उम्र 20 वर्ष दिल्ली काम करते थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नेपाली टैंकर ने साईकिल सवार को कुचला, गुस्साये लोगों ने लगाई आग
मोहर्रम का मनाने छुट्टी लेकर अपने घर आ रहे थे रास्ते में ही अमेठी जनपद टोल प्लाजा के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बस व अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर में दो सगे भाईयो की मौत हो गई। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।