तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, दीवार से टकराई वैन, चार लोगों की मौके पर ही मौत

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु में तंजावुर जिले के सेतुबावचत्रम में एक वैन के दीवार से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दीवार से टकराई वैन
दीवार से टकराई वैन


तंजावुर: तमिलनाडु में तंजावुर जिले के सेतुबावचत्रम में एक वैन के दीवार से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे नें मारे गए लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा स्टालिन ने घायलों को भी राहत प्रदान करने की घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार, वैन में 11 लोग सवार थे और ये लोग तूतीकोरिन से वेलनकन्नी जा रहे थे। शुक्रवार देर रात यह वैन सेतुबावचत्रम में ईस्ट कोस्ट रोड पर मनोरा के पास दीवार से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि घायलों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पट्टुकोट्टई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

मुख्यमंत्री ने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए वाई पकियाराज (62), ए ज्ञानम्मल (60), एम रानी (40) और एम चिन्नापंडी (40) के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की।

स्टालिन ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, ''यह दुखद खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। मैंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 20 हजार रुपये की सहायता देने का आदेश दिया है।''

इसके अलावा स्टालिन ने स्वास्थ्य अधिकारियों को तंजावुर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों को विशेष उपचार प्रदान करने का निर्देश भी दिया।










संबंधित समाचार