यूपी में झूठी शान के लिए कत्ल, मुजफ्फरनगर में प्रेमी के साथ भागी युवती की परिजनों ने की गोली मारकर हत्या

एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ घर से भागी 22 वर्षीय महिला की अलीपुर अतेर्ना गांव में उसके परिजनों द्वारा गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2023, 12:52 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ घर से भागी 22 वर्षीय महिला की अलीपुर अतेर्ना गांव में उसके परिजनों द्वारा गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि यह झूठी शान की खातिर की गई हत्या का मामला है।

पुलिस उपायुक्त विनय गौतम ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना बुधवार की शाम बुढ़ाना पुलिस थाना क्षेत्र में हुई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज के बाद गांव लौटी फरहाना दवा खरीदने के लिए जा रही थी, तभी कथित तौर पर उसके परिजनों द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई । गोली मारने के बाद आरोपी भाग गए।

ग्राम प्रधान बलवा ने बताया कि मृतका के परिवार के लोग उसके इस रिश्ते से खुश नहीं थे क्योंकि जिससे उसने विवाह किया था वह दूसरी जाति का है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के मुताबिक इस बीच, गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

No related posts found.