

यूपी के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को एक व्यक्ति ने अपनी फूल सी बेटी को इज्जत के खातिर मौत के घाट उतार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने ही हाथों से बेटी का कत्ल कर दिया। दूसरी बिरादरी के युवक से बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज शाहिद अंसारी ने वारदात को अंजाम दिया। जिस बेटी को गोद में खिलाया था, उसकी छुरी से वार कर हत्या कर दी। तब तक वार करता रहा, जब तक बेटी की सांसों की डोर नहीं टूट गई। आरोपी पहले मौके से फरार हो गया और फिर वापस लौटकर पुलिस को बताया कि उसने ही बेटी की हत्या की है। ऐसा न करता तो क्या करता। बेटी के कारण उसकी इज्जत खराब हो रही थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता शाहिद ने भीड़ में खड़े होकर स्वीकार किया कि उसने ही हत्या की है। बेटी भोपा के गांव इस्सोपुर निवासी फकीर बिरादरी के युवक के साथ बात करती थी।
शाहिद का कहना था कि इस्सोपुर गांव में उसकी ससुराल है। जिस कारण वहां परिवार का आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच उसकी बेटी ने वहां रहने वाले युवक से बातचीत करनी शुरू कर दी।
बताया गया कि दो साल से ऐसा चल रहा था जिसका कुछ दिन पहले उसे पता चला। वह अपनी बेटी को तभी से समझा रहा था, लेकिन समझाने के बावजूद वह नहीं मानी।
पिछले तीन दिन से शहनुमा युवक से कुछ ज्यादा ही बात करने लगी थी। यह देखकर व बच्चों से जानकारी पाकर वह परेशान था। उसकी सोचने समझने की शक्ति जवाब दे गई थी।
शाहिद ने कहा कि बेटी को खूब समझाया, मनाया और अपनी सफेद दाढ़ी तक का भी वास्ता दिया, लेकिन वह नहीं मानी। इसलिए उसे मार डाला।