महराजगंजः पिता-चाचा बने जान के दुश्मन, ग्रामीणों संग पुलिस की सक्रियता से बची ऑनर किलिंग

डीएन ब्यूरो

महाराजगंज में ग्रामीणों और पुलिस की सक्रियता से ऑनर किलिंग की घटना होते-होते बची है। बेटी के प्रेम संबंधों से खफा पिता और चाचा ने लड़की को कुल्हाड़ी से मारने का प्रयास किया। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


फरेन्दा (महराजगंज): ग्रामीणों और पुलिस की सक्रियता से यहां ऑनर किलिंग की घटना होते-होते बच गयी। यह मामला कोतवाली फरेन्दा का है, जहां लड़की के प्रम संबंधों से खफा एक पिता और चाचा ने अपनी बेटी की जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाबूराम निवासी पंडित मुजेहना की तहरीर पर इंदल पुत्र बरसाती निवासी ग्राम चेहरी कोतवाली सदर व बैजनाथ पुत्र बरसाती ग्राम चेहरी को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

जेल भेजे गये दोनों आरोपियों पर अपने ही परिवार के प्रेमी युगल को जान से मार देने के इरादे से हमला करने का आरोप लगा है। आरोपियों में एक लड़की का पिता तो दूसरा चाचा है। बताया जा रहा है कि इंदल की बेटी को रिश्तेदार के ही एक लड़के से करीब दो साल पहले प्यार हो गया था। लेकिन जब यह बात लड़की के पिता इंदर और चाचा बैजनाथ को पता चली तो वे आग बबूला हो गए और प्रेमी युगल को मारने पीटने लगे।

इसके बाद इन दोनों को कुल्हाड़ी से काटने के इरादे से जंगल की तरफ ले जा रहे थे, लेकिन तभी लड़की के रोने व चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों ने 100 नम्बर पर फोन कर दिया। पुलिस भी जल्द ही मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ग्रामीणों और पुलिस की सक्रियता से इस प्रमी युगल की जान बच गई।










संबंधित समाचार