

होली के मौके पर सबसे ज्यादा असर हमरे बालों और स्किन पर पड़ता है। रंगो के साइड इफैक्ट से हमें कई तरीके की परेशानी होती है। इसलिए जरूरी है कि पहले से ही अपनी बालों का ध्यान रखें। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें कुछ खास टिप्स..
नई दिल्लीः रंगों का त्योहार होली साल में एक ही बार आता है। इस दिन लोग सबकुछ भूलकर रंगों के साथ भरपूर मस्ती करते हैं। कई लोग मस्ती में इतने ज्यादा मशगूल हो जाते हैं, कि अपनी स्किन का ध्यान रखना ही भूल जाते हैं। जिसकी वजह से बाद में परेशानी होती है।
डाइनामाइट न्यूज़ के सभी पाठकों, शुभचिंतकों और समस्त देशवासियों को रंगों के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं। यह रंगोत्सव आपके जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।#HappyHoli #होलिकोत्सव pic.twitter.com/ce3hf3U3a0
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 7, 2023
ऐसे में आज हम आपको बता रहें हैं, कुछ ऐसे खास घरेलू टिप्स जिससे होली के पक्के रंगों से बालों को बचा सकते हैं। आइए जानते हैं।
माइल्ड शैंपू
बालों में से होली के रंग निकालने के लिए हमेशा माइल्ड से आर्युवेदिक शैंपू का ही इस्तेमाल करें। शैंपू करते वक्त उसमें 4 से 5 बूंद नींबू के रस की डालें, इससे रंग और भी जल्द छूट जाएगा। साथ ही बाल धोने के बाद उनमें अच्छी से शाइन भी दिखाई देगी।
बालों के लिए अंडा और दही
अंडा और दही- होली खेलने के बाद अक्सर लोग सीधे शैम्पू से अपने बाल धोते हैं। जिससे बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचता है। इसलिए बालों को अंडे और दही के मिक्सचर से धोएं। इससे होली के पक्के रंग तुरंत बालों से खत्म हो जाएंगे।
कैस्टर या ऑलिव ऑइल
कैस्टर या ऑलिव ऑइल- होली खेलने से पहले बालों में कैस्टर या ऑलिव ऑइल जरूर लगाएं। इससे बालों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा।