बुके देकर नहीं बुक देकर करें पीएम का स्वागत
गृह मंत्रायल ने सभी राज्यों के लिए ये आदेश जारी किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत बुके देकर नहीं बल्कि बुक देकर करें।
नई दिल्ली: गुलदस्ता देकर स्वागत करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को ये निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत करने की कोई जरूरत नहीं है। पीएम मोदी का स्वागत एक फूल के साथ खादी का रुमाल या किताब देकर कर सकते हैं भेंट।
यह भी पढ़ें: गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई- पीएम मोदी
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी चलाएंगे आतंकी ‘खोजो और मारो’ अभियान
आदेश के मुताबिक, पीएम मोदी का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर नहीं किया जाएगा। मंत्रालय ने ये आदेश सभी राज्यों को जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी चलाएंगे आतंकी ‘खोजो और मारो’ अभियान
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी 20 साल पुराने मित्र
मंत्रालय ने इस आदेश में यह भी कहा है कि अगर पीएम के स्वागत में खादी के रुमाल में रखा एक फूल दे दिया जाएगा तो वो भी गुलदस्ते के बराबर ही होगा या कोई किताब भी भेंट कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों के मुख्य सचिव और संघशासित क्षेत्र के प्रशासकों को ये आदेश भेज दिया है और पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।