गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा : पीओके हमारा है

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि नए संशोधन विधेयक के तहत जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 24 सीट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लिए आरक्षित की गई हैं ''क्योंकि पीओके हमारा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि नए संशोधन विधेयक के तहत जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 24 सीट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लिए आरक्षित की गई हैं ''क्योंकि पीओके हमारा है।'

लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की।

यह भी पढ़ें | गृह मंत्री बताएं, पीओके को कब भारत के नियंत्रण में लाएंगे: अधीर रंजन चौधरी

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के इतिहास में पहली बार नौ सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं और अनुसूचित जाति के लिए भी सीट आरक्षित की गई है।

उनका कहना था, 'पहले जम्मू में 37 सीट थीं जो अब 43 हो गई हैं, कश्मीर में पहले 46 सीट थीं जो अब 47 हो गई हैं और पाक-अधिकृत कश्मीर के लिए 24 सीट आरक्षित रखी गई हैं क्योंकि पीओके हमारा है।'

यह भी पढ़ें | हर घर तिरंगा अभियान के तहत गृह मंत्री अमित शाह ने जानिये कहां फहराया तिरंगा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाह ने कहा कि 1994 से 2004 के बीच कुल 40,164 आतंकवाद की घटनाएं हुईं, 2004 से 2014 के बीच ये घटनाएं 7,217 हुईं और नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्षों में 70 प्रतिशत की कमी के साथ ये घटनाएं सिर्फ 2,197 रह गईं।










संबंधित समाचार