ब्रज के मन्दिरों में बसंत पंचमी से शुरू हो जाती है किशोरीजी एवं श्यामसुन्दर की होली
जहां उत्तरी भारत में बारिश और कड़ाके की ठंढ से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है वहीं बसंत पंचमी से ब्रज के मन्दिरों में किशोरी जी एवं श्यामसुन्दर की होली शुरू हो जाती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मथुरा: जहां उत्तरी भारत में बारिश और कड़ाके की ठंढ से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है वहीं बसंत पंचमी से ब्रज के मन्दिरों में किशोरी जी एवं श्यामसुन्दर की होली शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ें |
Mathura: नये साल पर बांके बिहारी मन्दिर में दर्शन के लिए पुख्ता इंतजाम, जानिये ये अपडेट
मथुरा के अधिकांश मन्दिरों में बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को मनाया जाएगा।वृन्दावन की बिहारी जी मन्दिर एवं सप्त देवालयों की होली मशहूर है। बांकेबिहारी मन्दिर के शयनभोग सेवा अधिकारी शंशांक गोस्वामी ने आज बताया कि मन्दिर में गुरूवार को आयोजित वसंत पंचमी से होली की शुरूआत हो जाती है।
यह भी पढ़ें |
Happy Holi: जानिये ब्रज की होली की प्राचीन परंपरा के बारे में, इस बार टेसू, अबीर-गुलाल समेत कई फूलों से कुंतलों हुरंगा तैयार
ठाकुर के कपोलों पर गुलाल लगना शुरू हो जाता है तथा बसंत पर पीली पोशाक में ठाकुर लकुटी की जगह लट्ठ लेते हैं और फेंटा बांधते है। दिन में आयोजित तीनों आरतियों में प्रसाद स्वरूप भक्तों पर गुलाल का उड़ना शुरू हो जाता है तथा अधिकांश भोग भी पीला होता है। (वार्ता)