महामारी ने छीनी ब्रज की पावन भूमि की रौनक, धार्मिक आयोजनों पर लगा कोरोना का पहरा
ब्रजभूमि के मंदिरों में तड़के चार बजे से घंटे घड़ियाल बजने की प्रतिध्वनि गूंजने लगती थी तथा धार्मिक आयोजनों की होड़ लग जाती थी, कोरोना संक्रमण ने उस पावन भूमि की रौनक छीन ली है। स्पेशल रिपोर्ट..