होल्डर, पूरन , मायर्स ने वेस्टइंडीज के केंद्रीय अनुबंध ठुकराये , टी20 खेलते रहेंगे

डीएन ब्यूरो

देश के केंद्रीय अनुबंध से कन्नी काटने वाले क्रिकेटरों की जमात में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, जैसन होल्डर्स और काइल मायर्स का नाम भी जुड़ गया जिन्होंने 2023 . 24 सत्र के लिये अनुबंध ठुकरा दिया है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वेस्टइंडीज क्रिकेटर
वेस्टइंडीज क्रिकेटर


किंग्सटाउन: देश के केंद्रीय अनुबंध से कन्नी काटने वाले क्रिकेटरों की जमात में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, जैसन होल्डर्स और काइल मायर्स का नाम भी जुड़ गया जिन्होंने 2023 . 24 सत्र के लिये अनुबंध ठुकरा दिया है ।

तीनों इस दौरान टी20 खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे । वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी ।

वेस्टइंडीज के केंद्रीय अनुबंध में फिलहाल 14 पुरूष और 15 महिला खिलाड़ी हैं ।

यह भी पढ़ें | लॉयड ने टी20 विश्व कप में रोहित और कोहली को शामिल करने की वकालत की

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वेस्टइंडीज पुरूष टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने कहा ,‘‘ हमें पता है कि हम किस दिशा में जाना चाहते हैं । उन्हीं खिलाड़ियों को अनुबंध की पेशकश की गई है जिन्हें हम भविष्य में चाहते हैं । अगला टी20 विश्व कप हमारे देश में हो रहा है और हम उसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं ।’’

वेस्टइंडीज के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची :

पुरूष : एलिक अथानाजे, क्रेग ब्रेथवेट, कीसी कार्टी, टी चंद्रपॉल, जोशुआ डासिल्वा, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड

यह भी पढ़ें | अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज़ की आसान जीत

महिला : आलिया एलेने, शेमाइन कैंपबेल, शामिलिया कोनेल, एफी फ्लेचर, चेरी अन फ्रेसर, शबीका गजनबी, जेनिलिया ग्लासगो, शेनेटा ग्रिमंड, चिनेले हेनरी, जाइदा जेम्स, मैंडी मंगरू, हीली मैथ्यूज, करिश्मा रामाराक, स्टेफनी टेलर, रशाडा विलियम्स ।










संबंधित समाचार