HMPV: China में फिर फैला Corona जैसा Virus, अस्पतालों में लगा मरीज़ों का तांता

कोविड 19 से दुनियाभर में दहशत फैलाने के बाद अब चीन में एक और वायरस ने जन्म ले लिया है। इसका नाम ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोविड-19 के बाद चीन में एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। इसका नाम ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) है। यह वायरस सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है, लेकिन कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए यह गंभीर समस्याएं खड़ी कर सकता है।

HMPV के लक्षण और खतरे

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार,  HMPV से संक्रमित व्यक्ति में खांसी, बुखार और नाक बंद होने जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। इस वायरस का सबसे अधिक प्रभाव छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले लोगों पर हो रहा है। इसके कारण न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

कैसे फैलता है यह वायरस?

HMPV, कोविड-19 की तरह ही, संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से फैलता है। वायरस के तेजी से फैलने के कारण चीन के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

अस्पतालों में बढ़ रही है भीड़

चीन में HMPV संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग गई है। डॉक्टरों का कहना है कि वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है, क्योंकि यह कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है।

एक्सपर्ट्स की सलाह

सावधानी बरतें: मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

हाथों की सफाई: नियमित रूप से हाथ धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

संक्रमण के लक्षण पर ध्यान दें: बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

HMPV का प्रकोप चीन में चिंता का विषय बन गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बचाव के लिए जागरूकता और सावधानी सबसे बड़ा हथियार है। दुनियाभर के स्वास्थ्य संगठनों ने इस वायरस पर नज़र रखनी शुरू कर दी है। फिलहाल WHO ने इस वायरल की पुष्टी नहीं की है और न ही चीन इस वायरस को होने की पुष्टी की है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: