

गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले और 21 जून को लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर आगमन की तैयारियों पर चर्चा की।
लखनऊ: देश के गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर राजनाथ सिंह शनिवार रात पहुंचे। आज लखनऊ में पहली बार उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई।
बता दें कि इस भेंट के दौरान गृहमंत्री व सीएम ने 21 जून को लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर आगमन की तैयारियों पर चर्चा की।
सीएम योगी से मुलाकात के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह योग दिवस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे। जिसके बाद शाम 4 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए इस बार लखनऊ शहर को चुना गया है।
No related posts found.