हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा..पीएम मोदी की रैली में जा रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 35 छात्र घायल
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रही छात्रों से भरी बस खाई में गिर गई। बस पलटने से करीब 35 बच्चे घायल हो गए हैं इनमें से कुछ छात्रों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रही छात्रों से भरी बस खाई में गिर गई। बस पलटने से करीब 35 बच्चे घायल हो गए हैं इनमें से कुछ छात्रों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
#HimachalPradesh: 35 students injured in school bus accident near Lunj in Kangra; injured students admitted to a hospital pic.twitter.com/ctng6b8sMa
यह भी पढ़ें | हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में ट्रक के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, पांच घायल
— ANI (@ANI) December 27, 2018
घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि नगरोटा सुरिया के कंप्यूटर सेंटर में स्किल डेवलपमेंट स्कूल के ये बच्चे प्रधानमंत्री की रैली में हिस्सा लेने जा रहे थे।
कांगड़ा के लंज में यह हादसा हुआ है। सभी घायलों की आयु 20 से 24 साल के बीच की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को बाहर निकाला। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से