Himachal Pradesh: कत्था फैक्ट्री की टंकी फटने से गंभरोला खड्ड का पानी लाल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की सील

डीएन ब्यूरो

बिलासपुर जिले के देओथ इलाके में एक कत्था फैक्ट्री को उसके तीन भंडारण टैंक फटने और दो जल आपूर्ति नालियों के दूषित होने के बाद बंद कर दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कत्था फैक्ट्री की टंकी फटने से गंभरोला खड्ड का पानी लाल
कत्था फैक्ट्री की टंकी फटने से गंभरोला खड्ड का पानी लाल


बिलासपुर: बिलासपुर जिले के देओथ इलाके में एक कत्था फैक्ट्री को उसके तीन भंडारण टैंक फटने और दो जल आपूर्ति नालियों के दूषित होने के बाद बंद कर दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत कचौली के प्रधान ने बताया कि घंभरोला 'खड्ड' का पानी दूषित हो गया है और रसायनों के कारण धारा के पानी का रंग लाल हो गया। उन्होंने नाले में बहते लाल पानी का वीडियो भी साझा किया।

घंभरोला खड्ड के किनारे निर्मित जल योजनाओं के अधिकारियों ने शुरू में पानी के दूषित होने से इंकार किया। अधिकारियों ने बताया कि बाद में पता चला कि भजून गांव में कत्था बनाने वाली फैक्टरी में 1,000 लीटर क्षमता वाले तीन प्लास्टिक टैंक फट गए हैं।

बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि फैक्टरी को बंद कर दिया गया है और अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।










संबंधित समाचार