हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुरु की जनकल्याण के लिए नयी परियोजना

हिमाचल प्रदेश सरकार चीड़ की नुकीली पत्तियों ‘पाइन नीडल’ और बांस से जैव-ऊर्जा उत्पादन की एक प्रायोगिक परियोजना शुरू करने जा रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2023, 11:18 AM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार चीड़ की नुकीली पत्तियों ‘पाइन नीडल’ और बांस से जैव-ऊर्जा उत्पादन की एक प्रायोगिक परियोजना शुरू करने जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना में स्थानीय लोग शामिल होंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि राज्य को अपार वन-संपदा का वरदान हासिल है और यहां पर बांस उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं।

सुक्खू ने कहा, ‘‘ताप विद्युत, सीमेंट और इस्पात जैसे कई क्षेत्र उत्सर्जन को कम करने के लिए जीवाश्म ईंधन का विकल्प तलाश रहे थे। ‘पाइन नीडल’ से बने ईंधन उत्पाद को संभावित विकल्प के रूप में शामिल करने की गुंजाइश बनाई जा सकती है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उभरते जैव-ऊर्जा क्षेत्र के लिए नीतिगत आदान और अनुसंधान सहायता प्रदान करने के लिए इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार है।

आईएसबी इस परियोजना को सफल बनाने के लिए व्यवसाय मॉडल और प्रौद्योगिकी देने के साथ पर्याप्त बाजार संपर्क भी सुनिश्चित करेगा।

No related posts found.