हिमाचल प्रदेश: यात्री रोपवे के विरोध में चिंतपूर्णी के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर तक यात्री रोपवे के निर्माण के विरोध में चिंतपूर्णी क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यात्री रोपवे के विरोध में चिंतपूर्णी के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया
यात्री रोपवे के विरोध में चिंतपूर्णी के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया


ऊना (हिमाचल प्रदेश):  हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर तक यात्री रोपवे के निर्माण के विरोध में चिंतपूर्णी क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक व्यापारियों के संगठन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, व्यापारी बुधवार को बाजार बंद कर बाबा मैदान हाउस के पास धरने पर बैठ गए।

रोपवे का उद्देश्य तीर्थ यात्रियों के लिए यात्रा को सुगम बनाना है। इसकी मदद से दोनों ओर से प्रति घंटे 700 यात्रियों की आवाजाही हो सकती है।

राज्य सरकार ने हाल ही में एक कंपनी को परियोजना के विकास के लिए 'लेटर ऑफ अवॉर्ड' सौंपा था।

व्यापार मंडल का कहना है कि मंदिर की दूरी महज एक किलोमीटर है और रोपवे से हजारों दुकानदारों का कारोबार तबाह हो जाएगा।

मंदिर प्रशासन यहां आने वाले बुजुर्गों, दिव्यांगों और अस्वस्थ श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए गोल्फ कार्ट का इस्तेमाल करता है।

व्यापारियों के मुताबिक रोपवे के निर्माण से गांवों से वाहनों की आवाजाही भी बाधित होगी।

 










संबंधित समाचार