Himachal Pradesh: उना में भाजपा नेता पर हमला, बंदूक की नोक पर लूटे 63 हजार रुपये

हिमाचल प्रदेश के उना जिले के हरौली इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लखबीर सिंह लक्खी पर बंदूक की नोक पर हमला किया गया और 63,000 रुपये लूट लिए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2023, 2:47 PM IST
google-preferred

उना: हिमाचल प्रदेश के उना जिले के हरौली इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लखबीर सिंह लक्खी पर बंदूक की नोक पर हमला किया गया और 63,000 रुपये लूट लिए गए। 

उसने बताया कि वारदात के बाद मौके पर जुटे कुछ स्थानीय लोग भाजपा नेता को अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक (हरौली) मोहन रावत ने कहा कि हमले के संबंध में जांच जारी है। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार शाम की है, जब लक्खी जो एक ट्रांसपोर्टर भी हैं, अपनी कार में सवार होकर टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र से गोंदपुर जयचंद स्थित अपने घर जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, एक गाड़ी ने लक्खी को ओवरटेक किया और उनकी कार में टक्कर मार दी। उसने बताया कि जब लक्खी कार को पहुंचे नुकसान का पता लगाने के लिए रुके, तो अन्य वाहनों में सवार लोग तलवारें और लोहे की छड़ें लहराते हुए बाहर आए तथा भाजपा नेता को कार से बाहर खींचकर उनकी पिटाई की।

पुलिस के अनुसार, हमले में लक्खी को कुछ गंभीर चोटें आई हैं।

उना से भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने घटना की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। सत्ती ने हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

No related posts found.